Life Changing Autograph: Inspirational Story : 3 Minute Motivation with Kavi Sandeep Dwivedi
Life Changing Autograph
i read this story somewhere during my childhood.it really taught an inspirational life changing message.
अच्छा अब हिंदी में आता हूँ...इस भाषा में मुझे क्या सोचना है बस ये ध्यान देना होता है.. बाकी में तो आधा दिमाग इसी में लग जाता है कि कैसे लिखना है...ह ह ह
कहानी बस इतनी सी है कि
एक शख्स जो एक चर्चित कलाकार है..उसके काफी प्रशंसक हैं उसके हुनर के दीवाने हैं ..
वो किसी कार्यक्रम में आया रहता है उसके जाते समय लोग उसके चारों ओर ऑटोग्राफ के लिए भीड़ लगा लेते हैं ..वो सबको हाथ हिलाकर अभिवादन करता है..और तभी वो देखता है कि भीड़ में ही एक करीब अठारह साल का एक लडका उससे मिलने के लिए जूझ रहा है भीड़ ऐसी है कि बार बार पीछे धकेल देती है ..
इस कलाकार ने उसे देखा और यूँ ही उसे बुला लिया..
वो गिरते पड़ते उनके पास आया...एकटक उन्हें देखता रहा..
फिर भरी भरी साँसों को थामते हुए उसने कहा
'सर आपका ऑटोग्राफ चाहिए..आप मुझे बहुत पसंद हैं '
उन्होंने उस लडके को एक पल बड़े गौर से देखा फिर उससे पेपर लिया और ऑटोग्राफ दे दिया..
बात यहाँ ख़त्म हो गयी वो कलाकार चले गये ..
............................करीब १० साल बाद वही लडका खुद एक बड़ा कलाकार बन गया..
और उससे जब एक साक्षात्कार में उसकी सफलता का राज़ पूछा गया तो उसने वही दस साल पहले वाला
ऑटोग्राफ बताया ..
किसी को समझ नही आया तब उसने बताया कि उसको किसी ने ऑटोग्राफ दिया था वो उनका बड़ा प्रशंसक था ..लेकिन उन्होंने जो ऑटोग्राफ दिया था उसमें उन्होंने अपने हस्ताक्षर न करके बल्कि कुछ और लिखा था
उन्होंने लिखा था -
you will write here..
.......................
your signature
मैं समझ गया था मुझे क्या करना है..इस ऑटोग्राफ में क्या लिखा था .....
मैं अपने काम में जुट गया और सफल हो गया...
बस इतना ही किस्सा है लेकिन कितना गहरा सन्देश रखता है ना..!!
सोचिये एक ऑटोग्राफ किस तरह किसी की जिन्दगी बदल देता है ...वो ऑटोग्राफ उस कलाकार के लिए सामान्य घटना थी लेकिन उसका इतना लिखना इसके लिए कितना बड़ा वरदान साबित हुआ..
ऐसे ही हमारे छोटे छोटे कामों से हम बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं..समाज में या कहीं भी ..!!
-अगर आप किसी के प्रेरणास्त्रोत हैं तो कभी भी उसके विषय में सोच समझकर बोलिएगा क्यूंकि उसके लिए आपसे बड़ा कोई नही है ..अप जो कहेंगे उसके जीवन में गहरा असर करेगी ..
इसलिए अगर कमियाँ बताएं तो खुबियों का भी जिक्र करना न भूलें ...जिससे वो हार न माने ..
कुछ अच्छा लगे तो share भी कर दिया करें.. ......और हम यहाँ भी हैं.. आइये, अच्छा लगेगा.. Instagram || http://www.instagram.com/kavisandeepdwivedi Twitter ||http://www.twitter.com/ksandeepdwivedi Facebook || http://www.facebook.com/kavisandeepdwivedi Official Blog http://kavisandeepdwivedi.com
0 Comments