सफलता के लिए यह कदम हमें अकेले ही चलना पड़ेगा : Best Motivation
आइये, स्वागत है
प्रेरक चर्चा का हिस्सा बनें
जीवन में आपके कितने भी दोस्त मिल जाएं..कितने भी मदद करने वाले मिल जाएं..कितना भी आपका साथ निभाने वाले मिल जाएं..लेकिन एक बात हमेशा याद रखियेगा। एक परीक्षा में हम सबको अकेले ही बैठना पड़ेगा। जो सबसे अहम परीक्षा होगी। उसमें अकेले ही बैठना पड़ेगा। ये सब कोई नहीं होंगे। कई बार ये आपके मन में लग रहा होगा कि हमारे पास साथी हैं, हमारे पास बहुत सारे लोग हैं, हमारा काम हो जायेगा, मुझे कभी भी कोई दिक्कत नहीं होगी। बिल्कुल संभव है दोस्त..कि आपको कभी कोई दिक्कत न हो..हमें कोई दिक्कत न हो लेकिन ये सत्य है कि आगे बढ़ने के लिए एक दिन हमको अकेले परीक्षा देनी होगी...उस काम में कभी ऐसी स्थिति आ जायेगी कि आपको ही करना होगा। अभी तक के जीवन में आपने इसके कई उदाहरण देख लिए होंगे। हमे पूरा विश्वास है। इसलिए जब तक सहारे हैंं, जब तक हम सबके ऊपर परिवार का हाथ है, उनका सपोर्ट है। हम अपने आप को तैयार करते रहें.. अकेले उस युद्ध को लड़ने के लिए.. अकेले परीक्षा में उतरने के लिए क्योंकि ये फेस हम सबको देखना ही पड़ेगा आगे बढ़ने के लिए..सहारे आपका जीवन नही गुजार सकते.. आखिरी लडाई, अहम् परीक्षा हमें अकेले ही देनी पड़ेगी अपने बलबूते पर जो भी हमने सीखा है, जो भी समझा है, जो भी अनुभव लिए है.. उन्ही सारे अनुभवों के दम पर हमें अपनी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.. वही अनुभव परीक्षा में काम आयेंगे.. इसलिए अपने आपको सहारे से अलग भी माजते रहियेगा अपने आपको तराशते रहियेगा ताकि जब वो परीक्षा आये तो आप घबरायें नहीं... आप हिम्मत से लड़ सके सहारे आपको उस समय पर कोई मदद नही करेंगे..
मदद करेगा कोई तो वो... आप स्वयं हैं । धन्यवाद
5 Comments
वाह बहुत बढ़िया
ReplyDeleteThank you rashmi mam🙏🙏☺💐😊
DeleteBahot sahi ...
ReplyDeleteThank you geet mam
DeleteReality sir !!
ReplyDeleteA reality hidden from almost all of us...