नव वर्ष की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं..
स्वागत है आपका..
इस नये वर्ष में मन हुआ आप सबको धन्यवाद् कहने का ...
इस जीवन यात्रा में कितने ही लोग मिलते हैं..यादें बन साथ बन जाता है ..यादें सजती जाती हैं..
और जीवन आनंद के साथ चलता जाता है..
मेरा लगाव साहित्य से रहा ..इस लगाव ने लिखने के लिए प्रेरित किया..
और लिखकर दोस्तों तक पहुँचाने के लिए सुनाने लगा..
और विभिन्न माध्यमों से आप सबका खूब प्यार भी  मिलता रहा..
और आज मैं यहाँ पर नये वर्ष की शुभकामनाएं देने के बहाने ऐसे ही एक माध्यम को धन्यवाद करना और उनसे अपने थोड़े निजी अनुभव से आपको इस माध्यम से परिचित कराना चाहूँगा ..
वो माध्यम है 'khabri audio app'
यह एक ऑडियो प्लेटफॉर्म है..जहां से हमारे विचार,हमारी बातें, हमारी कहानियां, किस्से दुनिया के साथ साझा होते हैं आपकी ही आवाज़ में ..
मैं लगभग दो साल से ज्यादा समय से जुड़ा हूँ..शायद इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत से ..
थोड़ी व्यस्तता के कारण थोड़े अंतराल के बाद लगभग एक साल से पुनः सक्रिय हुआ..और  यहाँ भी खूब प्यार मिला ..
बहुत बढ़िया अनुभव...'khabri team' के साथ..
आपकी टीम Creators को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहती है सहायता के लिए..
बहुत अच्छी टीम ..बहुत supportive..
आप सबसे से दिल्ली आकर जब मुलाकात हुई..वो भी एक यादगार अनुभव रहा..
साथ साथ आगे बढ़ने का उद्देश्य..
नागपाल जी और श्रीयंका जी आपका बहुत धन्यवाद...
आखिर में मैं एक बार फिर khabri team को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ ..और इसके लिए धन्यवाद कि आप हुनर को मंच दे रहे ..प्रोत्साहित कर रहे है..बेहतरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं ...
यूँ ही हमेशा साथ चाहूँगा ...

       Download App from Google Playstore

0 Comments