।।पुस्तक भेंट श्रृंखला।। Book Gift
नमस्कार ,
स्वागत है आपका..
अगस्त '20 से छोटी सी एक शुरुआत की थी...
महीने में एक या दो मित्रों को,कोई भी प्रेरक पुस्तक जो प्रेरणा दे और सच कहता हूँ बड़ा सुकून है ..अच्छा लगता है ...
और जिन दोस्तों तक यह प्रेम पहुँच सका उन्हें यहाँ संकलित कर रहा हूँ ..यह यात्रा जीवन भर रख सकूं यही इच्छा है..
आप सभी के भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं...
आभार आप सबका आपके प्रेम के लिए, आपके स्नेह के लिए।।
बाईसवीं भेंट -धर्मेंद्र गिरि जी
#bookgift #something_for_inner_happiness
मेरी अढ़तीसवीं भेंट
सोनी जी ,इंदौर ,मध्य प्रदेश
क्रांति पांडेय जी, रीवा, मध्यप्रदेश
मीनल जैन जी, उदयपुर राजस्थान
अभिषेक पाण्डेय जी, उत्तराखंड
ललित पाण्डेय जी, रीवा मध्य प्रदेश
समीक्षा श्रीवास्तव, शिवपुरी
शिवांगी सिंह जी, अयोध्या
देवेंद्र पटेल जी, रीवा
उमंग रस्तोगी जी, दिल्ली
उन्तीसवीं भेंट- भीमसेन उज्जवल जी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
झाँसी, उत्तरप्रदेश
रीवा, मध्यप्रदेश
ग्वालियर, मध्यप्रदेश
पचीसवीं भेंट- राजा शुक्ल जी
बनारस,उत्तरप्रदेश
चौबीसवीं भेंट - पूजा सोनी जी
शाजापुर, मध्यप्रदेश
तेईसवीं भेंट- सुमन रतनु जी
जयपुर, राजस्थान
नागपुर, महाराष्ट्र
बीसवीं भेंट- श्री वरुणेंद्र तिवारी जी रीवा, मध्यप्रदेश |
उन्नीसवीं भेंट- नम्रता जी, सागर मध्यप्रदेश मार्च- 2021 |
अठारहवीं भेंट- श्री दीपक मिश्रा जी, रीवा मध्यप्रदेश मार्च 2021 |
मेरी सत्रहवीं भेंट- अनुष्का शर्मा जी, अजीतगढ़,राजस्थान मार्च 2021 |
श्री उत्कर्ष तिवारी जी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश फरवरी 2021 |
मेरी पंद्रहवीं भेंट- जयन उपाध्याय जी, कोटा राजस्थान
पीयूष सारंग जी के पुत्र
फरवरी 2021
। दो शब्द।
यदि समय हो तो एक बार वेबसाइट में घूम भी लें।।
कुछ अच्छा पढ़ने-सुनने को मिले तो share भी करते रहें।।प्रतिक्रिया भी दें।
❤😊💐🙏
धन्यवाद
13 Comments
मैं अभिषेक गौतम ग्वालियर जिले के चीनौर तहसील का निवासी हूं..
ReplyDeleteमाननीय जी इस व्यस्त जीवन में जब भी समय निकालकर यू ट्यूब के माध्यम से आपकी कविताओं तथा रचनाओं से अवगत होता रहता हूं तो अंतर्मन में नई उर्जा का संचार होता है
ईश्वर से यही कामना है कि यह सिलसिला चलता रहे
📱9827256464
🙂🙂
ReplyDeleteमैं अमित यादव , इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज से -
ReplyDeleteमहोदय मैं आपका बहुत बड़ा प्रसंसक हूँ , आपकी रचनायें मन मे नई उमंग और ताजगी को जन्म देती हैं ।
आशा और विश्वास है कि आपका यह कार्यक्रम नित जीवन पर्यंत चलता रहे ।
सादर प्रणाम 🙏🏻
मो• 7355598683
महोदय
ReplyDeleteमुझे पुस्तक पढ़ने का अत्यन्त शौक है आशा है कि आपकी इस श्रंखला का मे भी भागी बनूगा
7470720023
मै कुणाल चौरसिया
ReplyDeleteमध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर सिरोंज(विदिशा जिला) से हूँ
मैं वर्तमान में BA अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र हूं एवं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ
लगभग एक वर्ष पहले यूट्यूब पर मैंने आपकी पहली कविता देखी उसके बाद से अब तक मैं आपसे जुड़ा हुआ हूं और लगभग मैंने आपकी सारी वीडियोस देखीं हैं एवं पिछले ही महीने आपके instagram पेज से भी जुड़ा हूँ आपकी कविताओं से मुझे प्रेरणा एवं निरंतर चलते रहने की ऊर्जा भी मिलती है आशा है आपका मार्गदर्शन यूँ ही मिलता रहे
एक बात तो मैं आपको बताना भूल ही गया कि मुझे कविताएं लिखने का भी शौक है मेरा इंस्टाग्राम पर पेज @writersaheb1 के नाम से संचालित है
आपका
कुणाल चौरसिया
Whatsapp num 9111253425
मैं सौरभ मौर्य,
ReplyDeleteइतिहास और राजनीति के केंद्र उत्तर प्रदेश से।
मैं आपकी कविताओं का स्थायी श्रोता हू। आपकी कविताओं में एक अविस्मरणीय रस की प्राप्ति होती है।
मो. 9918810054
मै संतोष कुमार गोपालगंज बिहार से ,
ReplyDeleteमै अकेले रह कर competetive एग्जाम तैयारी करता हूं । जब कभी भी मै अकेलेपन से परेशान हो जाता हूं या फेल होने से डर लगने लगता है हो तो मै एक बार आपका वीडियो देख कर पुनः नई ऊर्जा के साथ तयारी में लग जाता हूं । आपका वीडियो देखना अब तो रोजना का एक दिनचर्या बना चुका है ।
मै बहुत दिनों से डार्क हॉर्स पढ़ने की इच्छा रखा हूं पर कभी ऐसी परिस्थिति ऐसी बनी नहीं की बुक ऑर्डर कर पाऊ ।
मै आपसे आग्रह करता हूं कि इस ऎतीहसिक श्रंखला में मुझे भी जुड़ने का मौका दे । इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपके इस छोटे भाई के तरफ से एक छोटा सा सुझाव था जो इस महान् कार्य को बहुत लोगों तक पहुंचेगा।
महोदय मेरा कहना था कि जो बुक आपने किसी को भेजी है वो उसे पढ़ने के बाद अगले किसी पढ़ने वालों को आपके माध्यम से या अपने माध्यम से पहुंचाए और ऐसे हि ये पढ़ के आगे बढ़ने का काम जारी रहे।
Mob no 7320047926
मेरा नाम दिनेश पटेल हैं । मैं राजस्थान के जोधपुर जिले के झंवर ग्राम का निवासी हूँ ।
ReplyDeleteआपकी रचनाएं जीवन में आत्मविश्वास , स्वाभिमान में वृद्धि करती हैं ।
आप काव्य के माध्यम से हमे प्रोत्साहित करते है , हमे आत्मविश्वासी बनाते हैं ।
भारतीय संस्कृति और संस्कार व राष्ट्रीय प्रेम भी आपकी कविताओं में खूब मिलता हैं ।
आप वास्तव में राष्ट्र के कवि हैं । आपकी रचनाएं जीवन को सबल बनाती हैं , हारते हुए व्यक्ति को भी जीत की आशा दिलाती हैं आपकी कविताए ।
य
मैं आपके साहित्य में रुचि रखता हूँ यदि आप मुझे पात्र माने तो मुझे किसी प्रेरक और आत्मविश्वास में वृद्धि करने किसी पुस्तक को प्रेषित करवाएंगे तो आपकी रचनाओं को मैं आसानी से पढ़ पाऊंगा ।
जय हिंद
जय साहित्य
जय श्री राम
वन्देमातरम
पुस्तक भेंट श्रृंखला।। Book Gift ":
ReplyDeleteमेरा नाम दिनेश पटेल हैं । मैं राजस्थान के जोधपुर जिले के झंवर ग्राम का निवासी हूँ । मैं अभी स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हूँ ।
आपकी रचनाएं जीवन में आत्मविश्वास , स्वाभिमान में वृद्धि करती हैं ।
आप काव्य के माध्यम से हमे प्रोत्साहित करते है , हमे आत्मविश्वासी बनाते हैं ।
भारतीय संस्कृति और संस्कार व राष्ट्रीय प्रेम भी आपकी कविताओं में खूब मिलता हैं ।
आप वास्तव में राष्ट्र के कवि हैं । आपकी रचनाएं जीवन को सबल बनाती हैं , हारते हुए व्यक्ति को भी जीत की आशा दिलाती हैं आपकी कविताए ।
य
मैं आपके साहित्य में रुचि रखता हूँ यदि आप मुझे पात्र माने तो मुझे किसी प्रेरक और आत्मविश्वास में वृद्धि करने किसी पुस्तक को प्रेषित करवाएंगे तो आपकी रचनाओं को मैं आसानी से पढ़ पाऊंगा ।
जय हिंद
जय साहित्य
जय श्री राम
वन्देमातरम
व्हाट्सएप नम्बर 7378095124
संदीप जी नमस्कार।
ReplyDeleteरश्मिरथी से शुरूआत हुई,और फिर कविता पाठ सुनना और पढ़ना शौक बन गया ।आपका कविता पाठ करने का अंदाज बेहतरीन है।आपका पुस्तक भेंट करने का विचार भी शानदार है।मै भी हिन्दी काव्य पढ़ना चाहता हूँ।
राहुल नाग,जालौर (राजस्थान)
8947842575
मैं भूपेश कुमार भुसावर भरतपुर राजस्थान के छोटे से गांव से हूं
ReplyDeleteमहोदय मैं आपका बहुत बड़ा प्रसंसक हूँ , आपकी रचनायें मन मे नई उमंग और ताजगी को जन्म देती हैं । मैने आपकी पुस्तक पढ़ी है। और आपकी सभी कविताएं भी जो मुझे हर पल प्रेरित करती हैं जीवन में अच्छा करने के लिए । आपके शब्दों से एक अलग ही जुड़ाव सा हो गया है । आप ऐसे ही अच्छा लिखते रहे और हमें ऐसे ही प्रेरित करते रहे ।और अपना आशीर्वाद बनाए रखें । आशा और विश्वास है कि आपका यह कार्यक्रम नित जीवन पर्यंत चलता रहे ।
8107766103
सबसे पहले मैं आपके पाव छूकर आपको प्रणाम करना चाहूंगी ।मेरा नाम वैष्णवी है,मैं १२ कक्षा की छात्रा हूं।मैं बिहार के चंपा सहर चंपारण की निवासी हूं।कविता लिखने और पढ़ने का शौक बचपन से है लेकिन आपकी कविताओं का असर बहुत गहरा होता है।अनगिनत बार जब मैं उदास रहती तो आपकी कविताओं ने प्रेरित किया है।मैं भी आपकी तरह कविता लिखना और पढ़ना चाहती हू और नई पीढ़ियों में एक अनोखा बदलाव लाना चाहती हू।किताब पढ़ने का शौक के कारण मैंने कई दिग्गज कवियों की कविताओं को मांगकर पढ़ा है।मैं आपकी इस शृंखला में शामिल होना चाहती हू।आपकी यूटबु वीडियो "रो लिए न अब चलो" से प्रेरित होकर एक कविता लिखी है उसे मैं आपको भेंट करना चाहूंगी।
ReplyDeleteअब तो रो लिए न
अब चलना तुम
कुछ यूंही सोक मनाएंगे
कुछ सागर भी लांघ जायेंगे
उम्मीदे थोड़ी तो बची होंगी
ये खुद से ही लड़ी होंगी
ये गिरना भी जरूरी है
ये आंसु भी जरूरी है
पर अब कैसी मजबूरी है
अब तो रो लिए न
अब चलना तुम
मंजिल तेरी आसान नहीं
रोना गिरना तो रहता है
पर बैठ के सोक मनाए जो
उनसे नही दुनिया चलता है
ये ठोकड़े भी कुछ सिखाती है
भीतर से कठोर बनाती है
अबकी बार न मुकरना तुम
अब तो रो लिए न
अब चलना तुम।
फोन no.-7808302748
Good reading this ppost
ReplyDelete