दिलों वाली होली 

ये होली मात्रा रंगों के फुहार की नहीं ,
शब्दों के फुहार की भी है..
शब्दों में अपनापन घोलें 
और पहुंचा दें हर किसी तक 
अभी और इसी वक़्त।।।
होली की आप सबको  हार्दिक शुभकामनाएं 
आपका सारा जीवन सुनहरे रंगों से भरा रहे..

भरकर रंग बिरंगा पानी

दिल में लेकर प्रेम कहानी

इस अंदाज़ से छिड़का जाए

प्रेम का रंग उभर कर आए

रंग रंगे यदि केवल तन

रंग न पाए अंतर्मन

रंग का मतलब क्या रह जाए

दिल तक यदि वो पहुँच न पाए

इसलिए यूँ कुछ तैयारी हो

शब्दों की भी पिचकारी हो

जब रंग से तन को रंगा जाए

मन भी खाली न रह पाए..

- संदीप द्विवेदी 

हार्दिक शुभकामनाएं।।। 

2 Comments

  1. शानदार ....जबरदस्त...... जिंदाबाद


    भैया चरण स्पर्श प्राणम!!

    💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete
  2. Happy Holi Pawan jii🙏🏽☺💐😊❤

    ReplyDelete