How to Awaken Your Creative Writer Personality by FirstWrite Course with kavi sandeep dwivedi
एक लेखक जीवन बदल सकता है
रफ के आखिरी पन्ने से लेकर लैपटॉप के नोट पैड तक
न जाने कितनी कहानियों उपन्यासों ,कविताओं, गीतों के रूप में गाथाओं ने ,
विचारों ने सुंदरता पाई है और इसका कलाकार एक लेखक ही होता है ।
प्रभु श्री राम के चरित्र को अपनी कलम से एक कवि ने इस तरह रखा कि उसके कवित्त की हर घर में पूजा होने लगी।गोस्वामी तुलसीदास जी।
हरिशंकर परसाई जी ने समाज के यथार्थ को इस तरह सटीक व्यंग्य में उकेरा कि लोगों ने हँसे भी और जागरूक भी हुए।
रामधारी सिंह दिनकर जी अपने लेखन से हृदय में क्रांतियाँ भर दी।
सुमित्रानंदन पंत ने प्रकृति की जीवंत छाया पन्ने पर उतार दी।
प्रेमचंद ने किसे नहीं अपनी कहानियों में इस तरह समेट लिया कि लोगों के आँसू नहीं रुके।
ये तो बस मैंने सहज रूप में इनसे चूंकि हम सभी परिचित हैं इसलिए यह उदाहरण रखा।
तो ये है लेखन का कौशल और उसका प्रभाव।
क्यों FirstWrite कोर्स ?
मन में उमड़ते मनोभावों को कोई यूं ही जाने देता है और कोई समेटने के लिए उसे पन्नों पर उकेरता है । यदि आप समेटने की कोशिश करते हैं तो आप समझिए लेखक हैं और अब आपको इस पोस्ट पर आगे बढ़ना चाहिए ।
तो स्वागत है लेखकों ,
लेखन यात्रा के पहले कदम पर मेरा साथ..आपका साथ जरूर देगा ।
लेखन की दुनिया बड़ी होने का मतलब है..ढेर सारे विचारों को ढेर सारे ढंगों में..
दुनिया में जगह मिलना।
ये विचार और ढंग आप लेखकों की कलम में होता है।
मेरे विचार में ,
एक अच्छे लेखन को इस तरह की कसौटी पर खरा होना होता है कि
वो यदि किसी पेड़ को बताए तो शब्दों से पाठक के मन में वो पेड़ हिला दे ..
शब्दों में विषय चलने फिरने लगे।
यदि आपके भीतर भी भाव है ..कल्पनाओं की फसल आती है तो आपका लेखन बस कुछ बारीकियों को समझने भर दूर है। जो बस अपने आपको यह भरोसा दिलाने जितना दूर है कि आप लेखक हैं और एक अच्छे लेखक कवि गीतकार बन सकते हैं । आपका अपना अंदाज हो सकता है।
हम कई बार अपने पेन की ढक्कन इसलिए नहीं खोलते कि -
विचार नहीं आ रहे तो क्या लिखेंगे ?
विचार हैं भी अगर तो शुरुआत कैसे हो ?
शब्दकोश कमजोर है..
लोग प्रभावित नहीं हुए तो ..
हंसी उड़ाएंगे..क्या करेंगे।
यह सब सोचकर आपकी पेन आपके ढक्कन पर आपकी वजह से माथा घुसाए बैठी रहती है ।
देखिए ,मैं आपके लिए कविता,कहानी नहीं लिख सकता... न ही आप किसी के लिए लिख सकते हैं। यह आपको अपने लिए खुद ही करना पड़ेगा लेकिन कुछ बारीकिया और कुछ प्रश्न जिनमें से कुछ ऊपर भी हैं..उन पर हम चर्चा करके अपने लेखन को बेहतर अवश्य कर सकते हैं ।
... और मैं बस इसी पर अपने अनुभव और अपने बड़ों से जो समझा है वो साझा करना चाहता हूँ और आपकी यात्रा में कुछ दूर चलकर..आपको तैयार करके...आपको लेखन में आगे की विशाल अंतहीन यात्रा के लिए विदा कर सकता हूँ और आपके लेखन की यही शिखर यात्रा मेरी उपलब्धि रहेगी।
इसके लिए मैंने एक लेखन कोर्स तैयार किया है..नाम रखा है 'FirstWrite ' ..यथा नाम तथा काम।Writing Mindset कैसे बनेगा।
इसे आप तक पहुंचाने के लिए एक एप बनवाया है। जिसमे आपको..मेरी थोड़ी आर्थिक मदद के बाद एक पूरा कोर्स उपलब्ध होगा।
कोर्स पूरा देखने के बाद आपके मन में जो भी लेखन को लेकर और कुछ सवाल होंगे जो आपको कोर्स में यदि नहीं मिल पाए होंगे..तो लाइव आकर उनके सवालों पर मिलकर चर्चा करेंगे।आपसे आपकी प्रतिक्रिया और एक साथ आपकी रचना भी सुनेंगे सुनाएंगे।
____________
और यह भी समझिए कि लेखन में रुचि आपको कोई चर्चित लेखक नहीं भी बना पायी तो भी यह प्रयास आपको विचारों के पास बैठने का अवसर देता है जो हमारे व्यक्तित्व को निखारता है और फिर बताइए क्या संभव नहीं होगा आपके लिए। इसलिए भी आपको इसमे रुचि लेनी चाहिए ।चर्चित होना ही लेखन का उद्देश्य हो.. क्या यह धारणा पूरी तरह सटीक है ?
____________
तो इसलिए FirstWrite कोर्स।
अब स्वविवेक से यदि सार्थक लगे तो आपका हृदय से स्वागत है ..
विश्वास है हम साथ में बहुत कुछ नया समझेंगे।
|धन्यवाद |
यह भी पढ़ें
9 Comments
First writing thanks Sandeep bhaiay
ReplyDeletewelcome shubham ji..must join.see you there!!
Deleteयह एक बेहद शानदार और उपयोगी कोर्स है,,,
ReplyDeleteइसमें लेखन की बारीकियां बेहद आसानी से समझाई गई हैं,
उन ट्रिक्स की सहायता से नवांकुर लेखक स्तरीय लेखन कर न केवल संतोषजनक साहित्य का हिस्सा बन सकते हैं अपितु
अपना नाम बना सकते है,
शानदार सर इस दिशा में सोचने के लिए,,
Aaapka Idea bhut accha hai sir👍
ReplyDeleteHm bhi likhna chahenge
ReplyDeleteDownload कर लें एप दोस्त.. ❤️
DeleteYes I am interested Sandeep sir
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteBahut badhiya Sandeep sir 🤩🤩
ReplyDelete