जब आप एक लम्बे समय के बाद किसी अपनी ही चीज को देखते हैं तो कितने भी व्यस्त हो आप एक पल ठहरते जरुर हैं रुकते हैं उसे देखते हैं और कोशिश करते हैं याद करने की...कि वो आपको कैसे मिली थी किसने दी थी ...यही सवाल आते होंगे 
और इसी तरह जब आप कोई अपनी रचना, अपनी कृति देखते हैं तो हम याद करना चाहते  हैं  कि हमने इसको लिखते वक्त क्या सोचा था या  कैसे ये कविता दिमाग में आयी थी ... 
और यह भी महसूस करते होंगे कि वो आपकी पहली कविता जिसको लेकर उस वक्त आप स्वयं को बड़े रचनाकार समझ रहे थे  आपकी आज की कविताओं के सामने  कोई स्तर नही रखती, आपकी आज की रचना की तरह उसमे उतनी परिपक्वता नही है... 
लेकिन ये भले हो कि अब आपके शब्द, विचार समय के साथ  अधिक स्पष्ट हो गये हों..लेकिन ये सोचकर आप जरुर मुस्कुराते होंगे कि आपको इतनी बड़ी दुनिया का रास्ता... इसी मासूम, टूटे फूटे शब्दों की रचना  ने  खोला था ...आपके इन्ही विचारों से  ..
ओह्ह ...बड़ी लम्बी बात हो गयी ....हाहाहा.. जबकि बात बस इतनी थी कि मै आपसे अपनी पहली कविता शेयर करना चाहता था ..जो मुझे कुछ महीने पहले अचानक से करीब 10 साल बाद मिली ..मुझे तो भूल ही गयी थी ..

कविता कुछ इस तरह थी ..

जाना है मिलने तारों के घर 
मिलना है उनकी रानी से ..
पूछूँगा कहाँ पे राज तेरा 
बतला कैसा है ताज तेरा.. 
जाऊँगा बस कुछ दिन में ही 
बस,बर्फ के हिमशैल से 
मेरे अंग निकल आने दो.. 
चढ़ना है सफलता की सीढ़ी,
मेरे अरमानों के ज़रा पंख निकल आने दो ...

सूरज से भी जाना है मिलने 
बस वही कुछ पूछने.. 
कहाँ है चमकता अगन सा वो 
हार है किस छोर में.. 
जाऊँगा बस कुछ दिन में ही 
ज़रा सी तपती अगिन से 
मेरे अंग दमक जाने दो.. 
चढ़ना है सफलता की सीढ़ी 
मेरे अरमानों के ज़रा 
पंख निकल आने दो ....


धरती के भी जाना है नीचे 
थोडा वहां भी काम है.. 
मिलना है उन परदेशियों से 
पूछना क्या हाल है.. 
नाम भी पूछूँगा  मैं बस ,
मुश्किलों से जूझकर ,
इरादों को संभल जाने दो ..
चढ़ना है सफलता की सीढ़ी 
मेरे अरमानों के ज़रा, 
पंख निकल आने दो ...

                           -  संदीप  द्विवेदी
नमस्कार ..शुभकामनाएं 


visit 
www.youtube.com/kavisandeepdwivedi



2 Comments

  1. Sir dinkar ji ki urvashi
    kab sunaoge on you tube

    ReplyDelete
  2. आप से प्रेरणा लेकर में ने कुछ पंक्तियाँ लिख ने कोशिस की है

    मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर आप आप अपना कुछ समय दे कर इस कविता को पढ़े और अपनी प्रतिक्रिय दे




    एक शहर जो अपनी असीम क्षमता के बावजूद गन्दी राजनीती के कारण विकसित नहीं हो प् रहा, वह अपने निवासियों को पुकार कर एक सवाल पूछता हुआ.

    शहर की पुकार

    "क्यों में तुम्हारे परिवार का हिसा नहीं..
    क्यों में तुम्हारा बूढ़ा नहीं , क्यों में तुम्हारा बच्चा नहीं
    क्यों में किसी का साथी भी नहीं..."

    "मेरी असीम क्षमता पहेचान तुम्हारे बूढ़े
    दूर चले अये थे मुझ तक
    उज्वल भविष्या के सपने देखें हमने एकसाथ
    पूछ लो अगर उन्हें निराश किया हो में ने कभी...
    आज में भी उतना ही बूढ़ा हूँ जितना की वे
    तुम्हे अपने बूढ़ो से असीम प्रेम है पर मुझ से क्यों नहीं
    क्यों में तुम्हारे परिवार का हिसा नहीं..."

    "तुमने भी तो मन चाहे खेल खेले थे मेरे आंगन पर
    साथियों संग गए गुरुकुल तुमभी थे
    तुम्हे साथियों से असीम प्रेम है पर मुझ से क्यों नहीं
    क्यों में तुम्हारे परिवार का हिसा नहीं..."

    "तुम्हरे बच्चों को देख उत्साह से भर जाता हूँ ,
    फिर एक उज्जवल भविष्या के सपने उनके सात भी देखना चाहता हूँ
    पर अब अपनी दशा देंख घबराता हूँ .

    माना की तुम पर जिम्मेदारियाँ बहुत है, तुम्हें परेशानियाँ बहुत हैं
    प्रियजनों को दुःख में देंख सब भूल तुम उनकी सेवा में जुट जाते हो,
    पर मेरी पुकार पर क्यों नहीं
    तुम्हे अपने प्रियजनों से अशीम प्रेम है पर मुझ से क्यों नहीं
    क्यों में तुम्हारे परिवार का हिसा नहीं..."

    "हमें अपने सहर से केवल प्रेम करने और उसे अपना मानाने
    की जरुरत है, फिर अपने शहर के हितकारी निर्णय
    हम खुद बा खुद लेने लगेंगे
    जैसा अपन परिवार के लिए लेते हैं

    ReplyDelete