रोने से कुछ होता है क्या .. Best Motivational Poem: Kavi Sandeep Dwivedi
कविताएं पढ़ें भी और सुनें भी
मिलना था जो नहीं मिला वो
जो चलना था नही चला वो
माना सपने चूर हो गए
तुम मिटने को मजबूर हो गए
लेकिन इस हार को जीवन भर
ढोने से कुछ होता है क्या?
नहीं हुआ तो हो जाएगा
रोने से कुछ होता है क्या..
नाम एक गिनवाओ मुझको
आसानी से मिला हो जिसको
जीत का अपना ढंग रहा है
पथ मुश्किल के संग रहा है
अब है मुश्किल तो है मुश्किल,
यूं डरने से कुछ होता है क्या?
नहीं हुआ तो हो जाएगा
रोने से कुछ होता है क्या..
दुनिया तुमको क्या बोलेगी
जो बोलेगी वो बोलेगी
तुमको तो राह पता है न?
हार जीत हर पल है न?
तुम जो हो तुमको मालूम है,
कहने से कुछ होता है क्या?
नहीं हुआ तो हो जाएगा,
रोने से कुछ होता है क्या..
पानी बरस बीज लगाया
फिर एक दिन ऐसा भी आया
सूख गया जो कुछ बोया था
कितने दिन वो ना सोया था
लेकिन खेत न बंजर छोड़े
साहस ऐसा देखा है क्या ?
नहीं हुआ तो हो जाएगा
रोने से कुछ होता है क्या...
- संदीप द्विवेदी
क्या आपने मेरी पहली किताब पढ़ी ?
3 Comments
Charansparsh mahashaya,
ReplyDeleteI'm your fan. Sir, kya aap is kavita ki spelling ko fir se check kr sakte hain kya?
Mujhe iske doosre paragraph ke doosre line me kuch mistake lag rahi hai.
Thank you.
🙏dil se🙏🙏
ReplyDeletevery nice poem!
ReplyDelete